FAQ's

Home / FAQ's

आपको कंपनी में जोड़ने के लिए सबसे पहले ₹4000/ का प्रोडक्ट परचेज करना होगा।

आप लिस्ट में दिए गए हुए किसी भी प्रोडक्ट को चयन करके खरीद सकते हैं।

आप जो प्रोडक्ट परचेज करेंगे वह हमारे निकटतम डिपो से प्राप्त होगा, अगर आपके निकट में डीपो नहीं होगा तो ,यह आपको ट्रांसपोर्ट से आपके शहर तक भेजा जाएगा।

ट्रांसपोर्ट का खर्चा कंपनी वहन करेगी।

जो सामान आप खरीदेंगे उसका भुगतान कंपनी के अकाउंट में आपको करना होगा।

कंपनी का अकाउंट नंबर हमारे website : www.hariyalieco.com पर मिलेगा। इसके अलावा जिसने आपको इस प्लान को समझाया है, उसके द्वारा भी सभी जानकारी प्राप्त होगी।

इसके बाद आप आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा ,जिसके द्वारा आप अन्य लोगों को भी कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने के लिए समझा सकेंगे और प्रोडक्ट्स विक्रय करने के लिए अधिकृत हो जाएंगे। अपने दो साथियों को हमारे प्रोडक्ट के बारे में बता कर उन्हें भी हरियाली के खाद या टॉनिक आदि को बिक्री करने के लिए समझाएंगे और उन्हें भी इस खाद को खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे।

उनके द्वारा खरीदने से वह व्यक्ति आपका पहले मेंबर यानी आपका लेफ्ट मेंबर कहलाएगा। आपके द्वारा पहले मेंबर बनने पर आपको ₹250 का पेमेंट आपके अकाउंट में डाल दिया जाएगा।

आप अपने आईडी और पासवर्ड से अपना अकाउंट खोल लेंगे और कंपनी के वेबसाइट पर जाकर के join now ओपन कर के स्पॉन्सर id के स्थान पर अपनी आई.डी. डाल करके उसे मेंबर की एंट्री कर देंगे। इस प्रकार वह आपका पहले मेंबर हो जाएगा।

इस प्रकार जब भी कोई आप के द्वारा प्रोडक्ट खरीदेगा वो आप के नीचे राइट मेंबर होगा। लेफ्ट में एक मेंबर राइट में एक मेंबर होने से आपके नीचे एक पेयर तैयार हो जाएगा और आपको 1 पेयर पर ₹500 आपके अकाउंट में प्राप्त होगा।

आप तीसरा मेंबर भी बना सकते हैं परंतु तीसरा या चौथा मेंबर आपका तीसरा या अन्य मेंबर आप का नहीं कहलाएगा आपके नीचे आपके द्वारा बनाए गए किसी मेंबर के नीचे यह मेंबर चल जाएगा।

आपके द्वारा जितने भी मेंबर बनाए जाएंगे उन पर आपको ₹250 स्पिल इनकम मिलेगी और जब भी आपके नीचे एक पेयर मेंबर होंगे आपको ₹500 प्राप्त होगा।

पेयर इनकम का लाभ उन सबको मिलेगा जिसके नीचे एक पेयर तैयार होगा।

आगामी 4 महीने तक किसी भी प्रकार के कैपिंग नहीं है । 4 माह के बाद कैपिंग की जानकारी आपको देकर के कैपिंग लगाई जाएगी।

जिस समय आपकी इनकम टी0 डी0 एस0 डिडक्शन की श्रेणी में आएगा उसके बाद आपकी इनकम टी0 डी0 एस0 काट करके आपके अकाउंट से जमा कर दिया जाएगा।

रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए दिए गए ग्राफ के अनुसार आपकी लेफ्ट में और राइट में मेंबर्स की संख्या के अनुसार आपको रिवॉर्ड दिया जाएगा।

जी हां एक बार आपके द्वारा पुरस्कार प्राप्त कर लेने के बाद अगला रिवार्ड प्राप्त करने के लिए आपको मेंबर संख्या में नियमानुसार नए सिरे से वृद्धि करनी होगी।

डिपो डालने के लिए आपको न्यूनतम 51000 का भुगतान सिक्योरिटी मनी के रूप में करना होगा।

जितना अमाउंट आपका जमा होगा उसे डेढ़ गुना का प्रोडक्ट आपके यहां भेजा जाएगा। साथ में पोस्टर बैनर बुकलेट भी भेजा जाएगा ।

डिपो पर पूरे महीने का जो भी टर्नओवर होगा उसका 10 परसेंट आपको कंपनी द्वारा दिया जाएगा । आपके माध्यम से डिपो से जो भी मेंबर की जॉइनिंग होगी उसका इसका लाभ भी आपको प्राप्त होता रहेगा।

आपके द्वारा किसी को डिपो दिलवाया जाता है ।आप उस डिपो का संचालन करते हैं तो आपको उस डिपो के टर्नओवर का 10% हमेशा मिलता रहेगा।